प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा सऊदी अरब के युवराज मोहम्‍मद बिन सलमान ने टेलीफोन पर सम्‍पर्क, ऊर्जा और रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया

नई दिल्ली ९ जून: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान बिन अब्‍दुल अजीज अल सऊद ने कल टेलीफोन पर हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। बातचीत के दौरान सम्‍पर्क, ऊर्जा और रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने परस्पर हित के बहुपक्षीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। श्री मोदी ने इस वर्ष अप्रैल में जेद्दाह होते हुए सूडान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सऊदी अरब के सहयोग के लिए युवराज का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने आगामी हज यात्रा के लिए भी शुभकामनाएं दीं।  सऊदी अरब के युवराज ने भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के तहत की जा रही पहल के प्रति पूरा समर्थन व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि वे उत्सुकता से भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।