नई दिल्ली ५ जून: ओडिशा के बालेश्वर में शुक्रवार को हुई भीषण रेल दुर्घटना के 51 घंटे बाद रेल सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। कल मध्य रात्रि से कोलकाता और चेन्नई के बीच सेवाओं को फिर से शुरू करने का रास्ता साफ करते हुए मालगाडी प्रभावित खंड बाहंगा से रवाना हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के सूत्रों के अनुसार हावड़ा- चेन्नई मेल, हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा- बैंगलुरू एक्सप्रेस, हावडा- पुद्दुचेरी एक्सप्रेस, शालीमार तिरूवनंतपुरम एक्सप्रेस जैसी लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों बाहंगा से गुजरती हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज से इस रूट की सभी रेलगाड़ियां सामान्य रूप से चलने लगेंगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेवाओं को बहाल करने के लिए अथक प्रयास करने वालों की सराहना की। रेलमंत्री ने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है और इसके मूल कारणों का भी पता लगाया जाएगा। मरम्मत कार्यो की समीक्षा करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुई।
2023-06-05