प्रधानमंत्री ने सरकार के अंतर्गत विकास यात्रा को दर्शाने वाली वेबसाइट का लिंक साझा किया

नई दिल्ली ३० मई: प्रधानमंत्री ने पिछले नौ वर्षों में सरकार के अंतर्गत विकास यात्रा को दर्शाने वाली वेबसाइट का लिंक साझा किया है। श्री मोदी ने सबको वेबसाइट का अवलोकन करने और यह देखने के लिये आमंत्रित किया है कि कैसे लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

“भारत के विकास के प्रति अटल समर्पण के नौ वर्ष।

हमारी विकास-यात्रा की झलक देखने के लिये मैं सभी को इस nm-4.com/9yrsofseva साइट का अवलोकन करने के लिये आमंत्रित करता हूं। इससे यह रेखांकित करने का अवसर भी मिलता है कि कैसे लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुये हैं। #9YearsOfSeva”