केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम की एक दिन की यात्रा पर, विभिन्‍न विभागों के नवनि‍युक्‍त कर्मचारियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली २५ मई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम की एक दिन की यात्रा पर रहेंगे। वे नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भागीदारी करने के साथ नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे। श्री अमित शाह गुवाहाटी के वेटरीनरी कॉलेज प्‍लेग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में असम सरकार के विभिन्‍न विभागों के 44 हजार सात सौ तीन नवनि‍युक्‍त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। श्री शाह गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरादेव कलाक्षेत्र में वर्चुअल माध्‍यम से चंगसारी स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे। वे यूनिवर्सिटी के अस्‍थायी कैंपस की भी शुरूआत करेंगे। यह कैंपस गुवाहाटी आयुर्विज्ञान कॉलेज और अस्‍पताल में स्थित होगा। बाद में केंद्रीय गृहमंत्री असम पुलिस के लिए एक ऐप का भी शुभारंभ करेंगे। इस ऐप पर इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यम से प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।