प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे

नई दिल्ली २३ मई: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज और गवर्नर जनरल डेविड हरले के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में कल आस्‍ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे।

द ऑस्‍ट्रेलियन समाचारपत्र से साक्षात्‍कार में श्री मोदी ने कहा कि जन-संपर्क भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के संबधों का मजबूत स्‍तम्‍भ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे दोनों देशों के संबंध को नए स्‍तर तक ले जाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कि ऑस्‍ट्रेलिया में तेजी से बढते भारतीय समुदाय की उपस्थति से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच सेतु की तरह है।