नई दिल्ली २२ मई: जी-20 पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हो रही है। यह बैठक बुधवार तक चलेगी। इस दौरान जी-20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठन पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में मिलकर काम करने पर विचार-विमर्श करेंगे। श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में कल संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने कहा कि बैठक में हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, एम एस एम ई और गंतव्य प्रबंधन जैसे पांच महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर बातचीत करेंगे। ये प्राथमिकताएं पर्यटन क्षेत्र के बदलाव में तेजी लाने और 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
2023-05-22