राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण नार्को-आतंक गैंग्‍स्‍टर की सांठ-गांठ से संबंधित मामलों में छह राज्यों के सौ स्‍थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है

नई दिल्ली १७ मई : राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण नार्को-आतंक गैंग्स्टर की सांठ-गांठ से संबंधित मामलों में छह राज्यों के सौ स्‍थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है। यह अभिकरण संदिग्‍धों से जुडे भवनों में राज्‍य पुलिस बलों के साथ समन्‍वय करके तलाशी अभियान चला रहा है। सूत्रों ने कहा कि पिछले वर्ष राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण द्वारा दर्ज कराए गए तीन अलग-अलग मामलों में तलाशी अभियान चला रहा है।