जी20, मुंबई में शुरू हुई तीसरी ऊर्जा कार्यसमूह की बैठक आज सम्पन्न होगी

नई दिल्ली १७ मई: भारत की जी20 अध्यक्षता के अन्तर्गत सोमवार को शुरू हुई तीसरी ऊर्जा कार्यसमूह की बैठक आज संपन्न होगी। जी20 के सदस्य देशों के सौ से अधिक प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी, विश्व बैंक और विश्व ऊर्जा परिषद जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और विशेष आमंत्रित देशों तथा भारत के प्रतिनिधि इस तीन दिवसीय बैठक में भागीदारी कर रहे हैं। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के महानिदेशक अभय बाकरे के अनुसार इस बैठक के दौरान प्रतिनिधि दिखाना चाहते हैं कि नवीकरणीय संसाधनों के प्रयोग जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को कम करने में सहायक हो सकते हैं। इन चुनौतियों से निपटने में जीवाश्म ईंधनों के कम से कम प्रयोग भी कारगर हो सकते हैं। भारत की अध्यक्षता के अन्तर्गत ऊर्जा परिवर्तन कार्यसमूह की चार बैठक की योजना बनाई गई है। इनमें से पहली दो बैठके बेंगलुरु और गांधीनगर में आयोजित की गई थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *