कर्नाटक में नया मुख्‍यमंत्री चुनने के प्रयास तेज, कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार दिल्‍ली पहुंचे

नई दिल्ली १६ मई : कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री के चयन के लिए राजनीतिक गहमा-गहमी जारी है। इस पद के दो प्रबल दावेदार सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार कांग्रेस नेतृत्‍व के साथ विचार-विमर्श के लिए दिल्‍ली में हैं। शिवकुमार पार्टी आलाकमान के बुलावे पर आज दोपहर दिल्‍ली पहुंचे, वहीं, सिद्धारमैया कल से ही राष्‍ट्रीय राजधानी में हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्‍पष्‍ट बहुमत के बावजूद मुख्‍यमंत्री को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। 224 सदस्‍यों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीट जीतीं। पार्टी के केन्‍द्रीय पर्यवेक्षकों ने कल कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नव-निर्वाचित विधायकों के विचारों से अवगत कराया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, श्री खरगे अंतिम निर्णय की घोषणा करने से पहले सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से विचार-विमर्श करेंगे। रविवार को बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पारित एक पंक्ति के प्रस्‍ताव में कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया था।