गृहमंत्री अमित शाह दिल्‍ली में विधिक मसौदा तैयार करने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली १४ मई : गृहमंत्री अमित शाह कल नई दिल्‍ली में विधिक मसौदा तैयार करने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम सांविधानिक और संसदीय अध्‍ययन संस्‍थान (आई.सी.पी.एस.), संसदीय लोकतंत्र और प्रशिक्षण संस्‍थान के सहयोग से आयोजित हो रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्‍य संसद, राज्‍य विधान मंडल, विभिन्‍न विभागों, स्‍वायत्‍त निकायों और अन्‍य सरकारी विभागों में विधिक कार्यों से जुडे अधिकारियों को मसौदा तैयार करने के सिद्धान्‍तों से अवगत कराना है।

समाज और राज्‍य के कल्‍याण के लिए लागू की जाने वाली नीतियों और नियमों की व्‍याख्‍या करने में विधिक मसौदे की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। विधिक मसौदा तैयार करने वाले कर्मी ही अधिनियम को अंतिम रूप देते हैं और यही अधिनियम लोकत्रांतिक सुशासन को बढावा देता है और साथ ही कानून के शासन को प्रभावी बनाता है।