नई दिल्ली १२ मई : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत के लिए आज इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की तीन जजों की पीठ के समक्ष पेश होंगे। भीड को प्रवेश से रोकने के लिए अदालत परिसर के चारों तरफ बडे कंटेनर लगाए गए हैं। क्षेत्र में कडे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। केवल सीमित संख्या में ही लोगों को परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है।
इमरान खान को बडी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कल उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया था और उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था। मंगलवार को पाकिस्तान तहरीके इंसाफ प्रमुख इमरान खान की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद देशभर में उनके समर्थकों तथा पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के बीच हिंसक झडपें शुरू हो गई थीं जिनमें 12 लोग मारे गए। तब कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई।