कर्नाटक विधानसभा चुनाव का मतदान जारी

नई दिल्ली १० मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का मतदान जारी है। पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक आठ दशमलव दो-छह प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह नौ बजे तक तटीय उडुपी जिले में अधिकतम मतदान 13 दशमलव दो-आठ प्रतिशत जबकि चितरंजन जिले में सबसे कम पांच दशमलव पांच-सात प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सु‍बह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे चलेगा। विधानसभा की दो सौ 24 सीटों के लिए कुल दो हजार छह सौ 15 उम्‍मीदवारों के बीच मुकाबला है। 58 हजार पांच सौ 45 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान कराया जा रहा है।

प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेताओं ने अपना वोट डाला और नागरिकों से बढ-चढकर मतदान करने की अपील की। मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई, पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने बेंगलुरु में मतदान केन्‍द्र पर वोट डाला। बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने भी बेंगलुरु में मतदान किया। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैय्या और जगदीश शेट्टार ने अपने-अपने वोट डाले और लोगों से मतदान करने की अपील की। जैसे-जैसे समय बढता गया, अधिकांश मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की लम्‍बी लाइनें दिखाई दीं। युवा मतदाता बडी संख्‍या में वोट देने के लिए आ रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान कराने के लिए व्‍यापक प्रबंध किए हैं। मुख्‍य निर्वाचन आयोग राजीव कुमार ने युवा और शहरी मतदाताओं से मतदान के लिए आगे आने और लोकतंत्र के उत्‍सव में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *