जमात-ए-इस्‍लामी के जम्‍मू-कश्‍मीर सदस्‍यों और समर्थकों के 16 स्‍थानों पर छापेमारी

नई दिल्ली ०९ मई : राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण – एन आई ए ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्‍लामी की आतंकी और अलगाववादी गतिविधियों से जुडे मामले में विभिन्‍न स्‍थानों पर छापे मारे हैं। एन आई ए ने एक बयान में कहा है कि जमात-ए-इस्‍लामी के जम्‍मू-कश्‍मीर सदस्‍यों और समर्थकों के 16 स्‍थानों पर छापेमारी की गई है। इनमें कश्‍मीर घाटी के बारामुला जिले में 11 और जम्‍मू क्षेत्र के किश्‍तवाड जिले में पांच स्‍थान शामिल हैं। छापे के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद किये गये। अधिक सुराग जुटाने के लिए इनकी जांच की जा रही है। गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के अन्‍तर्गत वर्ष 2019 में अवैध संगठन घोषित होने के बावजूद जमात-ए-इस्‍लामी जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराता रहा है। जांच के दौरान पाया गया कि यह संगठन देश-विदेश से चंदे के जरिये, धर्मार्थ कार्यों, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के नाम पर धन इकट्ठा कर रहा है। यह संगठन जम्‍मू-कश्‍मीर में हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों के लिए कश्‍मीर के युवाओं को उकसा रहा है और नये सदस्‍यों की भर्ती कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *