मध्य प्रदेश के खरगोन में बस दुर्घटना में बाईस लोगों की मौत। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया

नई दिल्ली ०९ मई : मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बस दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 31 घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर दुख व्‍यक्‍त किया है। राज्‍य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।