कर्नाटक में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की सभी तैयारिया पूरी

नई दिल्ली ०९ मई : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होगा। मतदान कल सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। राज्‍य की 224 विधानसभा सीटों पर दो हजार 615 प्रत्‍याशी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी 224 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 223 और जनता दल सेक्‍यूलर 209 सीटों पर चुनाव लड रही है। आम आदमी पार्टी ने भी 209 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी खडे किए हैं।

निर्वाचन आयोग ने राज्‍य में स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के लिए व्‍यापक प्रबंध किए हैं। लगभग तीन लाख मतदान कर्मियों को चुनाव कराने के लिए तैनात किया गया है। मतदान कर्मचारी विभिन्‍न निर्धारित केन्‍द्रों पर जाकर इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और चुनाव से संबंधित सामग्री प्राप्‍त कर रहे हैं। उन्‍हें आज शाम तक उनके मतदान केन्‍द्रों तक पहुंचा दिया जाएगा।