नई दिल्ली ६ मई: जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के कांदी इलाके में कासेरी पर्वतों के वन-क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है और एक अन्य घायल हो गया है। इसी स्थान पर कल विशेष अर्धसैनिक बलों के पांच सैनिक शहीद हुए थे। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। घटना-स्थल से एक एके छप्पन राइफल सहित भारी मात्रा में गोली बारुद और विस्फोटक की बरामदगी हुई है।
इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए आज राजौरी पहुंच रहे हैं। इस स्थान पर पिछले दो सप्ताह में दस सैनिकों के मारे जाने के बाद जवानों ने व्यापक अभियान शुरु किया है। रक्षामंत्री और थलसेना प्रमुख जम्मू में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक भी करेंगे। उधर, थलसेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जारी अभियान की समीक्षा के लिए आज सुबह राजौरी पहुंचे।