आईपीएल में आज अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और डेल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला होगा

नई दिल्ली ०२ मई : आईपीएल में आज अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और डेल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला होगा। इससे पहले, इस सीजन में दोनों टीमों का सामना नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में हुआ था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स पर छह विकेट से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में मोहम्‍मद शमी, राशिद खान, बी. साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन किया था। आज दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का यह पांचवां मैच होगा। इससे पहले, कल लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने लखनऊ सुपर जॉएंट्स को 18 रन से हरा दिया। एक सौ सत्‍ताईस रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 19 ओवर और पांच गेंदों में 108 रन ही बना सकी।