इस वर्ष अप्रैल में अब तक का सर्वाधिक एक लाख 87 हजार करोड़ रूपये जीएसटी संग्रह हुआ

नई दिल्ली ०२ मई: इस वर्ष अप्रैल में प्राप्‍त सकल वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी, राजस्‍व एक लाख 87 हजार करोड रूपये के साथ अब तक का सर्वाधिक संग्रह है। कुल राजस्‍व में से केन्‍द्रीय वस्‍तु और सेवा कर-सीजीएसटी 38 हजार 440 करोड रूपये, राज्‍य वस्‍तु और सेवा कर-एसजीएसटी, 47 हजार 412 करोड रूपये और एकीकृत वस्‍तु और सेवा कर-आईजीएसटी 89 हजार 158 करोड रूपये है, वहीं, उपकर 12 हजार करोड रूपये से अधिक है।

वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल 2023 का राजस्‍व संग्रह पिछले वर्ष के समान महीने की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने बताया कि सकल जीएसटी संग्रह पहली बार एक लाख 75 हजार करोड रूपये के आकडे के पार गया है। अप्रैल में घरेलू लेनदेन से प्राप्‍त राजस्‍व सालाना आधार पर 16 प्रतिशत अधिक रहा है।

ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह बहुत बड़ी खबर है। वित्तमंत्री के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि कर की कम दरों के बावजूद बढ़ता कर संग्रह दर्शाता है कि जीएसटी ने कर अनुपालन की व्यवस्था को बढ़ावा दिया है।