रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एक औपचारिक समारोह में मालदीव तटरक्षक बल को तेज गति का एक गश्ती पोत और एक छोटा जलपोत सौंपेंगा

नई दिल्ली ०२ मई: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एक औपचारिक समारोह में मालदीव तटरक्षक बल को तेज गति का एक गश्ती पोत और एक छोटा जलपोत सौंपेंगा। श्री सिंह मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सालेह से भी भेंट करेंगे। रक्षामंत्री ने कल मॉलदीव की रक्षामंत्री मारिया अहमद दीदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक में रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग के मुद्दों और रक्षा तथा सुरक्षा भागीदारी को अधिक सुदृढ बनाने के नए प्रयासों के बारे में बातचीत हुई। उन्‍होंने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की।