माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्‍थापक बिल गेट्स ने मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कडी पूरी होने के अवसर पर प्रधानमंत्री को बधाई दी

नई दिल्ली ३० अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक विशेष यात्रा है और इसने लोगों की सामूहिक भावना और प्रेरणादायी जीवन यात्राओं को रेंखाकित किया है।

इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्‍थापक बिल गेट्स ने मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कडी पूरी होने के अवसर पर प्रधानमंत्री को बधाई दी है।

ट्वीट में, श्री गेट्स ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने स्‍वच्‍छता, स्‍वास्‍थ्‍य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण जैसे सतत विकास लक्ष्‍यों से जुडे मुद्दों पर कार्य करने के लिए समाज को प्रेरित किया है।