रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मालदीव की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे

नई दिल्ली ३० अप्रैल : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज मालदीव की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। वे मालदीव की रक्षा मंत्री सुश्री मारिया अहमद दीदी और विदेश मंत्री श्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्‍यापक रक्षा संबंधों पर विचार-विमर्श होगा। मंत्रालय ने बताया कि श्री राजनाथ सिंह मालदीव के राष्‍ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह से भी मिलेंगे। वे मालदीव में परियोजना स्‍थलों का दौरा करेंगे और भारतवंशियों से बातचीत करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध और मजबूत करने में महत्‍वपूर्ण साबित होगी।