नई दिल्ली २९ अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में आयोजित काशी तेलुगु संगम -गंगा पुष्कर आराधना को शाम 7 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे। राज्यसभा के संसद सदस्य जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने बताया कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा।
गंगा पुष्करलु की शुरूआत इस महीने की 22 तारीख को की गई थी और इस कार्यक्रम का समापन 3 मई को वाराणसी में होगा। 12 दिन के इस आयोजन में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने काशी की यात्रा कर अपने पितरों का तर्पण किया है। इसका आयोजन हर 12 वर्ष बाद किया जाता है। हाल के समय में यह दूसरा मौका है जब काशी-तमिल संगमम के बाद वाराणसी में इसका आयोजन किया गया है।