नई दिल्ली २७ अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार देश में गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों के हित में सरकार की योजनाओं से देश में क्रांति आई है। नई दिल्ली में एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश में गरीबों को सुरक्षा और सम्मान दिलाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि पिछले नौ वर्षों में गरीब, वंचित, मध्यम वर्ग सहित समाज के हर वर्ग ने अपने जीवन में स्पष्ट रूप से परिवर्तन देखा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को समाज के ऊपर बोझ समझा जाता था, वे अब विकास को गति प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वे देश के विकास के लिए मिशन के तरीके और दृष्टिकोण से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव जमीन पर दिख रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में जब विश्व की विशालतम अर्थव्यवस्थाएं डांवाडोल थी तब भारत संकट से बाहर आया और तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 60 वर्ष लग गये और उसके बाद 2014 तक देश दो ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना जबकि केवल नौ वर्षों में यह तीन दशमलव पांच ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक पहुंच गया है।
2023-04-27