दादरा और नगर हवेली में आज चार हजार आठ सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली २५ अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केन्‍द्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव जाएंगे। वे सिलवासा में चार हजार आठ सौ करोड रुपये की लागत की विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे।

प्रधानमंत्री सिलवासा में नमो आयुर्विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। वे सिलवासा के निकट साईली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री शाम को दमन में 16 किलोमीटर लंबा एक रोड शो करेंगे। वे दमन में देवका सीफ्रंट का उद्घाटन भी करेंगे।