प्रधानमंत्री आज मध्‍यप्रदेश के रीवा में राष्‍ट्रीय पंचायती राज समारोह में शामिल होंगे

नई दिल्ली २४ अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मध्‍यप्रदेश के रीवा में राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज संस्‍थाओं को संबोधित करेंगे। वे 17 हजार करोड रूपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख 11 हजार लाभार्थियों के गृहप्रवेश समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे।

मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल मांगू भाई पटेल, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, कई केन्‍द्रीय मंत्री और मध्‍यप्रदेश सरकार के मंत्री भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।