प्रधानमंत्री ने बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन के बिहार खण्‍ड का काम पूरा होने की सराहना की

नई दिल्ली २२ अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन के बिहार खण्‍ड का काम पूरा होने की सराहना की है। यह पाइपलाइन प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के अंतर्गत बिहार को राष्‍ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ती है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस कार्य के पूरा होने से बिहार की प्रगति में महत्‍वपूर्ण योगदान होगा। यह पाइपलाइन बिहार के छह जिलों को राष्‍ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी। इस परियोजना से उद्योगों के लिए स्‍वच्‍छ प्राकृतिक गैस, वाहनों के लिए सीएनजी और घरों के लिए पीएनजी उपलब्‍ध हो पाएगी।