कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 219 सीटों पर तीन हजार 44 नामांकन पत्र वैध पाए गये

नई दिल्ली २२ अप्रैल: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 219 सीटों पर चार हजार नौ सौ नवासी नामांकनों की जांच पूरी हो चुकी है। निर्वाचन आयोग ने तीन हजार चवालीस नामांकन पत्रों को वैध पाया है। मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी के दौ सौ उन्‍नीस, कांग्रेस के दौ सौ 18, जनता दल सेक्‍युलर के 207 आम आदमी पार्टी के 207, बहुजन समाज पार्टी के 135 और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के चार उम्‍मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। सौनदत्‍ती-येलम्‍मा, ओराड, हावेरी, रायचूर और शिवाजी नगर सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच जारी है।