बेंगलूरू के 28 विधानसभा क्षेत्रों के चुनावों के लिए कल अंतिम दिन 247 उम्‍मीदवारों से 279 नामांकन प्राप्‍त हुए

नई दिल्ली २१ अप्रैल : बेंगलूरू के 28 विधानसभा क्षेत्रों के चुनावों के लिए कल अंतिम दिन 247 उम्‍मीदवारों से 279 नामांकन प्राप्‍त हुए। इनमें से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआईएम और जनता दल-सेकुलर और पंजीकृत गैर मान्‍यता प्राप्‍त पार्टियों तथा स्‍वतंत्र उम्‍मीदवारों ने कल नामांकन भरे उनमें से 215 पुरूष और 32 महिला प्रत्‍याशी हैं। निर्वाचन आयोग आज इन नामांकन पत्रों की जांच करेगा। 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं।