नई दिल्ली २० अप्रैल: केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह आज नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन- एससीओ के सदस्य-देशों के प्रतिनिधियों के साथ आपदा से उत्पन्न आपात स्थिति को रोकने और उन्मूलन से संबंधित विभाग प्रमुखों की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान एससीओ के सदस्य-देशों के प्रतिनिधि अपने संबंधित क्षेत्रों में हुई आपदा की बडी आपात स्थिति और उनसे निपटने के लिए किए गए उपायों से संबंधित जानकारी साझा करेंगे। ये प्रतिनिधि एससीओ के ढांचे के अंतर्गत आपदा आपात स्थिति की रोकथाम और उन्मूलन के क्षेत्र में नवीन कार्यप्रणालियों, प्रौद्योगिकियों और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं के बारे में भी अपने विचार साझा करेंगे। विचार-विमर्श के आधार पर, सदस्य-देश एससीओ के ढांचे के अंदर तैयारी, आपातकालीन प्रतिक्रिया और प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से उत्पन्न होने वाले प्रभाव को संयुक्त रूप से कम करने के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ायेंगे। इस बैठक में शामिल प्रतिभागी देश 2023-2025 के दौरान आपदा से उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति के उन्मूलन में सहायता प्रदान करने के बारे में एससीओ के सदस्य देशों के बीच हुए समझौते को लागू करने से जुड़ी कार्य योजना पर भी चर्चा करेंगे और उसे मंजूरी देंगे।
श्री अमित शाह एससीओ बैठक से अलग कुछ सदस्य देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। भारत एससीओ की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेता रहा है और इस मंच के विभिन्न व्यवस्थाओं को समर्थन प्रदान करता रहा है।