भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के अंतर्गत दूसरे स्‍वास्‍थ्‍य कार्य समूह की बैठक आज गोवा में शुरू होगी

नई दिल्ली १७ अप्रैल: भारत की जी20 अध्‍यक्षता के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दूसरे चिकित्‍सा समूह की बैठक आज गोवा में शुरू होगी। तीन दिन की यह बैठक बुधवार को सम्‍पन्‍न होगी। जी20 समूह के 19 सदस्‍य देशों, 10 आम‍ंत्रित राष्‍ट्रों और 22 अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के एक सौ 80 से अधिक प्रतिनिधि बैठक में हिस्‍सा ले रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अपर सचिव लव अग्रवाल ने दूसरे कार्यसमूह की बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्‍होंने ग्‍लोबल साउथ में भारत के नेतृत्‍व और स्‍वास्‍थ्‍य प्राथमिकताओं के बारे में बताया। स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दूसरे कार्यसमूह की बैठक में प्राथमिकता क्षेत्रों पर विचार किया जाएगा। इनमें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी आपात स्थितियों की रोकथाम, तैयारी और जवाबदेही तथा औषधि क्षेत्र में सहयोग मुद्दे शामिल होंगे। ऐतिहासिक कदम के रूप में भारत ने पिछले वर्ष दिसम्‍बर में जी20 की अध्‍यक्षता संभाली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुधैव कुटुम्‍बकम की भारतीय विचारधारा के आधार पर एक पृथ्‍वी, एक परिवार, साझा भविष्‍य का आगाज किया था। उन्‍होंने कहा था कि भारत की जी20 अध्‍यक्षता समावेशी, कार्योन्‍मुखी और निर्णायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *