नई दिल्ली १४ अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम का दौरा करेंगे। वे राज्य में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री गुवाहाटी में विशाल बिहु समारोह में भाग लेंगे। जिसमें 11 हजार से अधिक लोग बिहु नृत्य करेंगे।
श्री मोदी गुवाहाटी के चंगसारी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्धाटन करेंगे और नलबाड़ी, कोकराझार और नागांव जिलों में तीन मेडिकल कॉलेजों को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सारूसजायी स्टेडियम में आज दोपहर विशाल बिहु समारोह में भाग लेंगे। इस समारोह में 11 हजार से अधिक लोग बिहु नृत्य में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री गुवाहाटी के पास पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले पुल का भी शिलान्यास करेंगे।