जयपुर में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत आज दूसरी महिला-20 बैठक में 120 से अधिक महिला नेता भाग लेंगी। दो दिवसीय दूसरी महिला 20 अंतर्राष्‍ट्रीय बैठक आज राजस्‍थान के जयपुर में शुरू हो रही है

नई दिल्ली १३ अप्रैल: लैंगिक असमानता और वैश्‍विक महिला आर्थिक सशक्तिकरण को बढावा देने के विषय पर इस बैठक में 18 जी-20 देशों की 120 महिला नेता एकजुट होंगी।  महिला 20 जी-20 का एक अधिकारिक सहभागिता समूह है। यह बैठक महिला-नेतृत्व में विकास: समावेशी और सतत भविष्य को गति देने में महिलाओं की क्षमता विषय पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *