नई देहली १२ अप्रैल : वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल वाशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से अलग सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल्जादान से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने विश्व बैंक के क्रमिक विकास की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने बहुपक्षीय विकास बैंकों की मजबूती के लिए जी20 की भारत की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ दल पर भी विचार-विमर्श किया।
मंत्रियों ने विकासशील और कम आय वाले देशों के विकास के लिये किए गए उपायों के प्रभाव सहित वैश्विक मुद्रास्फीति से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। बढ़ते वैश्विक ऋण संकट से निपटने पर भी विचार-विमर्श हुआ।