नई देहली १० अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम का दौरा करेंगे और वहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे गुवाहाटी में मेगा बिहू उत्सव में भी शामिल होंगे जिसमें ग्यारह हजार से अधिक नर्तक भाग लेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री दौरे के पहले दिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गुवाहाटी का उद्घाटन करेंगे। वे नलबाड़ी, कोकराझार और नागांव जिलों के मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नामरूप में असम पेट्रो-केमिकल्स लिमिटेड के 500 टीपीडी मेथनॉल संयंत्र का गुवाहाटी से वचुर्अली उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे गुवाहाटी के पास ब्रह्मपुत्र में पलाशबाड़ी-सुवालकुची पुल और आईआईटी गुवाहाटी में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी शिवसागर जिले में रंग घर की सौंदर्यीकरण परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
मुख्यमंत्री श्री सरमा ने बताया कि इस दौरान राज्य के 1 करोड़ 10 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बांटे जाएंगे।