प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज हैदराबाद में कई विकास परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे

नई दिल्ली ८ अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज हैदराबाद में कई विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और उदघाटन करेंगे। बाद में वे सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की आज से शुरू हो रही तीन राज्‍यों की यात्रा के पहले चरण में, वे तेलंगाना में कुल 11,355 करोड़ रुपये की कई रेल और राजमार्ग तथा अन्‍य परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे तथा आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री सिकंदराबाद से तिरुपति जाने वाली वंदे भारत रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह दो तेलुगु राज्‍यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए दूसरी वंदे भारत रेलगाड़ी है। यह वंदे भारत रेलगाड़ी नल्‍गोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्‍लूर स्‍टेशन पर रुकेगी। इससे दस घंटे की यात्रा साढ़े आठ घंटे में पूरी होगी। यह रेलगाड़ी अपनी यात्रा के पहले दिन कुछ अन्‍य स्‍टेशनों पर भी रुकेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री सिकंदराबाद रेलवे स्‍टेशन की लगभग 715 करोड़ रुपये की लागत वाली पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे और सिकंदराबाद-महबूबनगर मार्ग को दोहरा करने का परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे श्री मोदी इस अवसर पर 13 नई एम.एम.टी.एस. सेवाओं का भी उदघाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री छह राजमार्ग परियोजनाओं के विस्‍तार और अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान एम्‍स बीबीनगर के विभिन्‍न विकास कार्यों की वर्चुअली आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर यातायात के अनेक प्रतिबंध लगाए गए हैं और कई स्‍थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधों के बीच मार्ग बदले गए हैं। तेलंगाना में अपनी कुछ घंटों की संक्षिप्‍त यात्रा के बाद प्रधानमंत्री चेन्‍नई के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *