आईपीएल क्रिकेट में आज राजस्‍थान रॉयल्‍स का मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स से

नई दिल्ली ८ अप्रैल: आईपीएल क्रिकेट में आज गुवाहाटी में दिन में साढे़ तीन बजे से राजस्‍थान रॉयल्‍स का मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा। आज के दूसरे मुकाबले में मुंबई में शाम साढे़ सात बजे से चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियन्‍स के बीच मैच खेला जाएगा। इससे पहले कल रात लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन बनाए। कुणाल पंड्या ने तीन तथा अमित मिश्रा और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिये । जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 24 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। कप्‍तान के एल राहुल ने 35 और कुणाल पंड्या ने 34 रन बनाए।  कुणाल पंड्या को प्‍लेअर ऑफ द मैच घोषित किया गया।