भारत की जी-20 अध्‍यक्षता में विकास कार्य समूह की औपचारिक बैठक केरल में कोच्चि के कुमारकॉम में शुरू

नई देहली ०७ अप्रैल : भारत की जी-20 अध्‍यक्षता में विकास कार्य समूह की औपचारिक बैठक आज केरल में कोच्चि के कुमारकॉम में शुरू हो रही है। इस बैठक में जी-20 के सदस्‍य देशों, नौ आमंत्रित देश और विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के अस्‍सी से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध सचिव दामू रवि उद्घाटन कार्यवाही में शामिल रहेंगे। बैठक में भारत द्वारा प्रस्‍तावित विभिन्‍न विकास प्राथमिकताओं पर विस्‍तृत विचार विमर्श होगा। संधारणीय विकास लक्ष्‍य, विकास के लिए डेटा क्षमता निर्माण नेटवर्क और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली में तेजी लाने के लिए जी-20 कार्ययोजना पर भी चर्चा होगी।