तीन दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍येल वांगचुक

नई दिल्ली ३ अप्रैल: भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍येल वांगचुक आज तीन दिन की यात्रा पर भारत आएंगे। भूटान के विदेश और अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मंत्री डॉ तांडी दोरजी और भूटान सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उनके साथ होंगे। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित रूप से होने वाले उच्‍च स्‍तरीय आदान-प्रदान की लंबे समय से चली आ रही परंपरा के तहत हो रही है। भूटान नरेश इस यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और वरिष्‍ठ अधिकारी भी भूटान नरेश से मिलेंगे।
भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग का अनूठा संबंध है जो आपसी समझदारी और विश्‍वास पर आधारित है। भूटान नरेश की इस यात्रा से दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा का अवसर मिलेगा। साथ ही साथ दोनों देशों के बीच आर्थिक और विकास संबंधी सहयोग सहित सभी क्षेत्रों में दविपक्षीय साझेदारी को भी आगे बढाया जा सकेगा।