भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के अंतर्गत आज से त्रिपुरा के अगरतला में शुरू होगा दो दिन का साइंस-20 सम्‍मेलन

नई दिल्ली ३ अप्रैल: भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के अंतर्गत दो दिन का साइंस-20 सम्‍मेलन आज से त्रिपुरा के अगरतला में शुरू होगा। “हरित भविष्‍य के लिए स्‍वच्‍छ ऊर्जा” विषय पर होने वाले इस विज्ञान सम्‍मेलन का आयोजन जी-20 की बैठकों के एक भाग के रूप में हो रहा है। लगभग 75 प्रति‍निधि इस सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए त्रिपुरा पहुंच चुके हैं। बांग्‍लादेश के प्रतिनिधि भी निमंत्रित सदस्‍य के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।