गृह मंत्री अमित शाह आज आइजोल पहुंचेंगे, असम राइफल्स की नई बटालियन के मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे

नई दिल्ली १ अप्रैल: केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर में मिजोरम की राजधानी आइजोल जाएंगे। एक दिन के दौरे पर श्री शाह आइजोल नगर से 15 किलोमीटर दूर ज़ोखावसांग में असम राइफल्‍स की नई बटालियन के मुख्‍यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। वे 2,414 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

इस बीच, गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर राज्‍य प्रशासन ने आइजोल और उसके आस-पास व्‍यापक प्रबंध किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुख्‍यमंत्री जोरामथंगा, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और कई गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति आइजोल के लामुअल में कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री कई ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्‍यास भी करेंगे। वे लालडेंगा केन्‍द्र, स्‍मार्ट सिटी परियोजना, असम बाईपास सड़क और आइजोल चामफई तथा ममित जिलों के लिए विभिन्‍न सड़क मार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्‍यास करेंगे।