भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत दूसरी शेरपा बैठक का पूर्ण सत्र आज सुबह केरल के कुमारकोम में केटीडीसी वाटरर्सकेप्स रिजॉर्ट में शुरू होगा। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन बैठक के उद्घाटन सत्र में विशेष भाषण देंगे।
बैठक में तकनीकी परिवर्तन, त्वरित समावेशी और लचीला विकास, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और द्विपक्षीय बैठकों पर विभिन्न सत्रों पर विचार-विमर्श होगा। डिजिटल अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि और रोजगार तथा अन्य विषयों से संबंधित कार्य समूह की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।
आज शाम जी-20 शेरपाओं को कयाल वार्तालाप के लिए एक हाउस बोट पर ले जाया जाएगा। प्रतिनिधि बाद में बैकवाटर पर क्रूज पर भी जाएंगे। इसके बाद रात के खाने पर बातचीत होगी, जिसमें विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी हिस्सा लेंगे।