केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मनसुख मंडाविया आज उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर

नई दिल्ली ३० मार्च: उत्तराखंड में केंद्रीय गृहमंत्री की आज होने वाली यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार में प्रर्याप्त सुरक्षा प्रबंध कर लिए गए हैं। श्री अमित शाह पतंजलि विश्वविद्यालय के उद्घघाटन समारोह सहित हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। सहकारिता मंत्री डॉक्टर धनसिंह रावत ने कहा कि श्री शाह ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर से सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे राज्य की विभिन्न बहुउद्देशीय सोसाइटी के कम्प्यूटरीकृत केंद्रों का भी उद्घघाटन करेंगे। श्री शाह बहुउद्देशीय सोसाइटियों में जनसुविधा केंद्र और जनऔषधि केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। एक आधिकारिक वक्ता के अनुसार वे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भी भागीदारी करेंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज से उत्‍तराखंड के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान देहरादून और चमोली जिलों का दौरा करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री चमोली जिले के मलारी गांव के निवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जीवंत गांव योजना के अंतर्गत विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वे 31 मार्च को देहरादून में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की विभिन्‍न योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें डून चिकित्‍सा कॉलेज का 500 बिस्‍तर वाला अस्‍पताल भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *