रक्षा मंत्रालय ने रक्षा क्षमताओं की मजबूती के लिए लगभग पांच हजार चार सौ करोड रूपये के तीन अनुबंधों पर हस्‍ताक्षर किए

नई दिल्ली ३० मार्च: रक्षा मंत्रालय ने देश में रक्षा क्षमताओं को मजबूती देने के लिए लगभग पांच हजार चार सौ करोड रूपये के तीन अनुबंधों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। पहला अनुबंध भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड के साथ किया गया है। एक हजार नौ सौ 82 करोड रूपये मूल्‍य का यह अनुबंध भारतीय सेना के लिए ऑटोमेटेड हवाई रक्षा नियंत्रण और रिर्पोटिंग प्रणाली परियोजना आकाशतीर की खरीद से जुडा है। भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड के साथ दूसरा अनुबंध नौसेना के लिए चार सौ 12 करोड रूपये लागत की सारंग इलेक्‍ट्रोनिक्‍स सहयोग प्रणाली की खरीद से जुडा है। सारंग, भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्‍टरों के लिए उन्‍नत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स सहयोग प्रणाली है। न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड के साथ तीसरा अनुबंध उन्‍नत संचार उपग्रह जी-सैट 7-बी की खरीद से जुडा है। दो हजार नौ सौ 63 करोड रूपये का यह अनुबंध भारतीय नौसेना के लिए है। इस उपग्रह से सेना की संचार क्षमता में उल्‍लेखनीय वृद्धि होगी।