नई दिल्ली २९ मार्च : सरकार ने कहा है कि देश में घरेलू आपूर्ति के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पाने तक गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहेगा। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय खाद्य निगम-एफसीआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण गेहूं का उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद भी इस वर्ष कुल गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड एक सौ 12 मिलियन टन रहेगा। कृषि मंत्रालय के अन्य आकलन के अनुसार सरकार ने 2023-24 फसल वर्ष में गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड एक सौ 12 दशमलव 18 मिलियन टन रहने का अनुमान व्यक्त किया है। श्री मीणा ने कहा कि सरकार गेहूं फसल की सरकारी खरीद शुरू कर चुकी है। मध्यप्रदेश में लगभग दस हजार सात सौ 27 टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। उन्होंने बताया कि 2023-24 में भारतीय खाद्य निगम पंजाब से 13 दशमलव दो मिलियन टन, हरियाणा से साढ़े सात मिलियन टन और मध्य प्रदेश से आठ मिलियन टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा है।
2023-03-29