नई दिल्ली २९ मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में नेता स्तरीय पूर्ण सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन का आयोजन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून-सुक-योल ने किया है। छह देशों- ग्रीस इस्राइल, ईटली, केन्या, क्रोएशिया और तिमोरलेस्टे के प्रधानमंत्री भी शिखर सम्मेलन को सम्बोधत करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य लोकतंत्र को अधिक जवाबदेह और लचीला बनाना और वैश्विक लोकतांत्रिक प्रणाली को नया रूप देने के लिए साझेदारी का वातावरण तैयार करना है। सम्मेलन में मुख्य तीन बिन्दुओं पर विचार-विमर्श होगा। ये हैं- लोकतंत्र को मजबूत करना और अधिनायकवाद से बचाना, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई तथा मानवाधिकारों के प्रति सम्मान।
2023-03-29