जीएसटी संग्रह में पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत वृद्धि हुई : वित्त राज्य मंत्री

नई दिल्ली २८ मार्च : वित्त वर्ष 2022-23 के दिसंबर महीने में वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी संग्रह में पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्‍न के जवाब में बताया कि इस वित्त वर्ष में लगातार 11 महीनों तक मासिक जीएसटी राजस्व 1 लाख 40 हजार करोड से अधिक रहा है।