नई दिल्ली २७ मार्च : वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले तीन वित्तीय वर्ष के दौरान देश में दो लाख 13 हजार से अधिक साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आए है। वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड ने बताया कि 2019-20 से 2021-22 के दौरान सात सौ 31 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी की गई, जिसमें क्रेडिट और डेबिट कार्ड की अदला-बदली, इंटरनेट बैंकिंग के क्लोनिंग और हैकिंग के मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कार्ड और ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए भारतीय रिजर्ब बैंक ने एटीएम, सिम अदला-बदली, मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऋण फ्रॉड और बैंकों के सर्वर से ग्राहकों से संबंधित सूचना की हैकिंग के लिए सुरक्षा प्रबंध किए जाने के विभिन्न निर्देश दिए हैं।