नई दिल्ली २५ मार्च : जी-20 की पर्यावरण और जलवायु कार्यसमूह की दूसरी बैठक सोमवार, 27 मार्च से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शुरू हो रही है। तीन दिन की इस बैठक का आयोजन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जल शक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर किया है। जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव देबश्री मुखर्जी ने नई दिल्ली में बताया कि इस बैठक में जल संसाधन प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में जी-20 देशों और अतिथि देशों के प्रतिनिधि अपने देश में जल प्रबंधन संबंधी सर्वोत्तम कार्यशैली को साझा करेंगे ताकि अन्य देश उनसे सीख ले सकें।
सुश्री मुखर्जी ने कहा कि इस बैठक में भारत को अपनी पारंपरिक जल-प्रबंधन शैली के साथ-साथ बड़ी जल परियोजनाओं की रूपरेखा और उसे कार्यान्वित करने के मामले में अपनी तकनीकी क्षमता का परिचय देने का अवसर भी मिलेगा।