संसद में गतिरोध दूर करने के लिए राज्यसभा के सभापति ने आज सदन में राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई

नई दिल्ली २३ मार्च: राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के सुचारू संचालन पर चर्चा के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में सभापति सत्‍तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर सदन में जारी गतिरोध समाप्‍त करने के तरीके ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे। संसद में इस महीने की 13 तारीख को बजट सत्र के दूसरा चरण शुरू होने के बाद से लगातार कार्यवाही बाधित हो रही है। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्‍पणी को लेकर उनसे माफी की मांग कर रही है जबकि विपक्षी दल आडाणी समूह के मुद्दे पर संयुक्‍त संसदीय जांच समिति गठित करने की मांग कर रहे हैं। उगादी, गुडी पड़वा और चैत्र शुक्‍ला‍दि तथा अन्‍य पर्वो के कारण दोनों सदनों की बैठक कल भी नहीं हो पाई।