जी-20 देशों के अनुसंधान और नवाचार समूह का सम्मेलन आज डिब्रूगढ़ में शुरू होगा

नई दिल्ली २३ मार्च: जी-20 अनुसंधान और नवाचार पहल पर दो दिवसीय सम्‍मेलन आज असम के डिब्रुगढ में शुरू होगा। इस सम्‍मेलन में संधारणीय और चक्रीय जैव अर्थव्‍यवस्‍था निर्मित करने के तरीकों पर चर्चा होगी। इस अवसर पर वैज्ञानिक समुदाय के आमंत्रित भागीदारों सहित जी-20 सदस्‍यों के लगभग 100 प्रतिनिधि, आमंत्रित देश और अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन उपस्थित रहेंगे।यह सम्‍मेलन याजनाकारों, नये कार्यक्रमों की शुरूआत और मौजूदा कार्यक्रमों का प्रबंधन करने के लिये जी-20 सदस्‍यों के विशेषज्ञ और राष्‍ट्रीय अधिकारियों सहित मुख्‍य प्रतिनिधियों को एक मंच प्रदान करेगा। इस सम्‍मेलन में कृषि की चुनौतियों और अवसरों, हरित उद्दोग और जैव ऊर्जा तथा जैव संसाधन प्रबंधन क्षेत्रों पर ध्‍यान केन्द्रित किया जायेगा।

इस सम्‍मेलन में राष्‍ट्रीय तथा क्षेत्रीय कार्यक्रम और देशों के अनुभव, नियामक पर्यावरण तथा सार्वजनिक निजी क्षेत्र के सहयोग, अनुसंधान की भूमिका पर भी चर्चा होगी। इसमें नये कार्यक्रमों में नवाचार तथा विकास, संसाधन कौशल, सतत और अधिक चक्रीय जैव आधारित प्रौद्दोगिकी, उत्‍पाद तथा सेवा और विशिष्‍ट क्षेत्रों पर जी-20 सदस्‍यों के बीच सहयोग पर भी विचार-विमर्श होगा।